Ashish Tagore
Latehar : भाजपा के वरीय नेता और पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव इन दिनों बेहद गुस्से में हैं. उन्होंने अपने इस गुस्से का इजहार दिल्ली से लौटने के क्रम में मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, रांची में धरने पर बैठकर किया. जब सब लोग होली के रंगों में सरोबोर थे, तो राजधनी यादव रांची में धरना दे रहे थे. हालांकि आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने धरना स्थगित कर दिया. रांची से लौटने के बाद शुभम संदेश से बातचीत करते हुए यादव ने कहा कि उन्होंने 40 साल भाजपा का झंडा ढोया है. उन्होंने चतरा संसदीय क्षेत्र से एक बार चुनाव लड़ने का अवसर संगठन से मांगा था. संगठन ने उन्हें आश्वासन भी दिया था.
इसे भी पढ़ें –रांची : सोमवार से बदल जाएगा सिविल कोर्ट में कामकाज का समय
अग्रिम पंक्ति में नाम होने के बावजदू काटा गया
राजधनी यादव ने कहा कि अग्रिम पंक्ति में नाम होने के बावजूद दवाब में ऐन मौके पर उनका नंबर काट कर एक टिकट दूसरे व्यक्ति को दिया गया. लेकिन चतरा से एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया, जो भाजपा को छोड़ कर किसी दूसरे दल में चले गये थे. उन्हें भाजपा में आये अभी एक साल भी नहीं हुए हैं. ऐसे व्यक्ति को टिकट देना कहीं से उचित नहीं है.
बूथ स्तर से कार्य किया है
अपनी उपलिब्धयों को गिनवाते हुए राजधनी यादव ने कहा कि उन्होंने बूथ अध्यक्ष से लेकर पंचायत, प्रखंड व जिलाध्यक्ष तक का पद संभाला है. जिला प्रभारी तक रहे हैं. विधानसभा चुनावों में वे पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रहे हैं. उनका संबंध संगठनों के अलावा समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक छात्र परीक्षा देता है और उसमें जब फेल हो जाता है तो वह कॉपी जांच की मांग करता है और जब कॉपी जांच होती है तो उसमें उर्तीण पाया जाता है. इसी प्रकार मेरी कॉपी संगठन जांच लें और जिन्हें टिकट दिया गया है, उनकी कॉपी भी जांच करा ले. उन्होंने शत प्रतिशत नंबर मिलेगा, जबकि जिन्हें टिकट दिया गया है उन्हें 25 प्रतिशत नंबर भी मिलेगा या नहीं इस पर संदेह है.
समय आने पर निर्णय लेंगे
शुभम संदेश द्वारा अगर उन्हें टिकट नहीं मिला, ये पूछे जाने पर वे क्या करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में वे फिर से रांची प्रदेश कार्यालय में धरना पर बैठेंगे और उसी दिन यह निर्णय लेगें कि निर्दलीय चुनाव लड़ना है या नहीं.
इसे भी पढ़ें –भारत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने को लेकर अमेरिकी राजनयिक को तलब किया
[wpse_comments_template]