मंगरा को संगठन में शामिल करने के लिए गांव में दो बार किया गया था नंगा : बहनोई
Chakradharpur : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पीएलएफआई के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के शव का शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्मट किया जा रहा है. उसके मारे जाने की सूचना पर परिवार के सभी लोग चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव को वे लोग अपने साथ गांव ले जाएंगे. वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. अनुमंडल अस्पताल में मंगरा की पत्नी शांति भेंगरा ने कहा कि गुरुवार की सुबह छह बजे उससे बात हुई थी. उसके आधे घंटे बाद 6.30 बजे पुलिस मुठभेड़ में उसके मारे जाने की सूचना मिली. मंगरा का चार वर्ष का एक बेटा भी है. उसका नाम प्रिंस लुगुन है. पत्नी ने कहा कि बेटे की परवरिश के लिए मंगरा पैसे देता था, लेकिन वह बहुत कम पड़ता था. इसलिए उसे खेती भी करनी पड़ती थी. उसने कई बार उससे सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और संगठन छोड़ कर घर नहीं लौटा. इधर मंगरा के संगठन में शामिल होने के संबंध में बहनोई अमर होरो और मंझले भाई मातियास लुगुन ने विरोधाभास बयान दिए. दोनों के बयान अलग-अलग हैं.

Leave a Comment