Chakradharpur : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पीएलएफआई के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के शव का शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्मट किया जा रहा है. उसके मारे जाने की सूचना पर परिवार के सभी लोग चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव को वे लोग अपने साथ गांव ले जाएंगे. वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. अनुमंडल अस्पताल में मंगरा की पत्नी शांति भेंगरा ने कहा कि गुरुवार की सुबह छह बजे उससे बात हुई थी. उसके आधे घंटे बाद 6.30 बजे पुलिस मुठभेड़ में उसके मारे जाने की सूचना मिली. मंगरा का चार वर्ष का एक बेटा भी है. उसका नाम प्रिंस लुगुन है. पत्नी ने कहा कि बेटे की परवरिश के लिए मंगरा पैसे देता था, लेकिन वह बहुत कम पड़ता था. इसलिए उसे खेती भी करनी पड़ती थी. उसने कई बार उससे सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और संगठन छोड़ कर घर नहीं लौटा. इधर मंगरा के संगठन में शामिल होने के संबंध में बहनोई अमर होरो और मंझले भाई मातियास लुगुन ने विरोधाभास बयान दिए. दोनों के बयान अलग-अलग हैं.
एसएस हाई स्कूल रनिया खूंटी से की थी पढ़ाई : अमर होरो
मंगरा के बहनोई अमर होरो ने मीडिया को बताया कि वह एसएस हाई स्कूल रनिया, खूंटी में पढ़ता था. प्लस टू भी उसने खूंटी से ही किया था. वह स्कूल की छुट्टी में गांव आता था तो पीएलएफआई के लोग उसपर संगठन में शामिल होने के लिए दबाव बनाते थे. उनकी बात नहीं मानने पर उनलोगों ने उसे गांव में ही दो नंगा कर कर दिया था. इसके बाद उसने संगठन के लोगों से बदला लेने के लिए उसमें शामिल हो गया. उसने 2014 में प्रेम विवाह किया था. उसकी पत्नी खूंटी की ही रहने वाली है. मंगरा के संगठन में शामिल होने पर दो बार पुलिस ने की थी घर की कुर्की : मातियास
एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के मंझले भाई ने कहा कि वह स्कूल की छुट्टियों में घर आता था तो बाइक खरीदकर देने की जिद करता था. बाइक नहीं खरीदने पर संगठन में शामिल होने की धमकी देता था. उसके संगठन में शामिल होने के बाद पुलिस ने दो बार घर की कुर्की जब्ती की थी. मंगरा का शव लेने के लिए उसकी पत्नी शांति भेंगरा, मां दुंबी लुगुन, बड़ा भाई लिबिया लुगुन मंझला भाई मातियास लुगुन और छोटा भाई अमित लुगुन, बहन मनोनीत लुगुन, बहनोई अमर होरो उसका शव लेने अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर शाम पांच बजे तक शव परिजनों को सौंप देगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मंगरा मारा गया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment