Search

कभी शहाबुद्दीन का शूटर था : नये साल का जश्न पड़ा भारी, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अयूब धराया

Siwan: बिहार पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अयूब खान को पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है. शहाबुद्दीन की मौत की बाद अयूब खान और उसका छोटा भाई रईस सीवान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर माने जाते हैं. यही दोनों भाई मिलकर कुख्यात खान बंधुओं (Khan Brothers) का गैंग चलाते थे और बड़े पैमाने पर जमीन हथियाने से जुड़े मामलों में भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-alleged-illegal-construction-police-stopped-work-instructed-not-to-work-till-investigation/">गढ़वा

:अवैध निर्माण का आरोप, पुलिस ने काम रुकवाया,जांच तक काम नहीं करने का निर्देश

गंगटोक से  लौट रहा था

अयूब खान गंगटोक से नए साल का जश्न मनाकर लौट ही रहा था तभी बायसी में पटना एसटीएफ(STF) ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बिहार एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि हमें एक सूचना मिली कि अयूब खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गंगटोक गया था. नतीजतन, हमने पूर्णिया में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया. अयूब और उसके परिवार के सदस्यों को शनिवार की रात पूर्णिया की चेक पोस्ट पर पकड़ा गया, जब वह मुजफ्फरपुर लौट रहा था. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-those-who-do-not-wear-masks-are-not-well/">बोकारो

: मास्क नहीं पहनने वालों की खैर नहीं  अपहरण के मामले में है नामजद एसटीएफ खान बंधुओं की तलाश में काफी पहले से लगा हुआ था, वहीं सात नवंबर 2021 को सीवान से तीन व्यक्ति रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. पीड़ितों के परिवार वालों ने भी अयूब और रईस खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp