class="size-full wp-image-1012318 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/7-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> यहां पानी एकत्र करने के लिए डीप बोरिंग से बिल्डिंग के छत से पाइप को जोड़ा गय़ा है. जमीन से छत तक मोटी पाइप लगायी गयी है, ताकि डीप बोरिंग का पानी पाइप के सहारे सीधे सिंटेक्स में जा गिरे. पाइप काफी पुराना हो चुका है. जगह-जगह पर पाइप में दरार है और टूटी है. पाइप के सहारे जो पानी सिंटेक्स में जाना चाहिए वह पूरी तरह से वहां तक नहीं पहुंच पा रहा है. इस कारण हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है. पानी का जलस्तर पर प्रभावित हो रहा है. बिजली की खपत भी ज्यादा हो रही है.
हर दिन चार से पांच घंटा चलता है मोटर
लोगों ने बताया कि डीप बोरिंग से सिंटेक्स तक पानी ले जाने के लिए हर दिन चार से पांच घंटा मोटर चलाना पड़ता है. पाइप ठीक होगा तो टंकी में जल्दी पानी भरता है. लेकिन वर्षों से पाइप को बदला नहीं गया है. पाइप काफी पुराना हो चुका है. इसके कारण दो स्थानों पर पाइप फटा हुआ है. इन दोनों जगहों से हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. नहीं तो आनेवाले दिनों में पेयजल की समस्या और बढ़ेगी. इसे भी पढ़ें – माघ">https://lagatar.in/cm-yogi-held-a-meeting-with-officials-regarding-magh-purnima-bath-lashed-out-at-those-raising-questions-on-mahakumbh/">माघपूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment