Search

देखें कोरोना की सबसे भयावह तस्वीर : मोक्ष के इंतजार में हैं 10 संक्रमितों के शव, खराब हुआ शवदाह गृह

Ranchi : कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर कहर बरपा रहा है. झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के करीब है. तो वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1192 पर पहुंच गया है. राजधानी रांची में लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है और इसका असर हरमू मोक्षधाम स्थित गैस आधारित विद्युत शवदाह गृह पर भी पड़ने लगा है. अत्याधिक लोड होने के कारण पिछले 4 घंटे से गैस आधारित शवदाह गृह का एक उपकरण खराब होने के कारण काम नहीं कर रहा है.

शवदाह गृह के बाहर मोक्ष प्राप्ति के लिए घंटों इंतजार कर रहा है पार्थिव शरीर

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/electic5.jpg"

alt="" class="wp-image-48603"/>
गैस आधारित शवदाह गृह के बाहर एंबुलेंस की लाइन लगी है, और अंतिम संस्कार के लिए परिजन परेशान हैं.

वहीं मशीन के खराब होने के कारण मोक्षधाम स्थित गैस आधारित शवदाह गृह के बाहर 10 कोरोना से मौत होने वाले शव मोक्ष की प्राप्ति के इंतजार में है. वहीं शव को लेकर आने वाले लोगों का भी बुरा हाल है. तपिश भरी गर्मी में उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और उनकी स्थिति भी खराब हो रही है.

मारवाड़ी सहायक समिति संचालित करता है गैस आधारित शवदाह गृह

हरमू स्थित मोक्षधाम गैस आधारित शवदाह गृह का संचालन मारवाड़ी सहायक समिति के द्वारा किया जाता है. इस शवदाह गृह के निर्माण में रांची नगर निगम ने अपना सहयोग दिया है. वहीं खबर लिखे जाने तक मशीन की मरम्मती का काम चल रहा है. जबकि मृतक के परिजन शवदाह गृह के बाहर शव के अंतिम संस्कार के इंतजार में बैठे हुए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp