बैंक से निकाले थे पांच लाख रुपये
वहीं घटना के संबंध में भुक्तभोगी अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्होंने सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. ढाई लाख अपने पास रखा था और शेष ढाई लाख रुपये बैग में रखकर कार में ही छोड़ दिया. अपने कुछ काम से वे आगे बढ़ गए. थोड़ी ही देर बाद जैसे ही कार के समक्ष पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार की गेट का शीशा टूटा हुआ है और रुपयों से भरा बैग गायब है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-said-history-will-remember-august-5-for-years-some-people-are-doing-political-self-goals/124735/">पीएमने कहा, इतिहास पांच अगस्त को वर्षों याद रखेगा, कुछ लोग राजनीतिक सेल्फ गोल कर रहे हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment