रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर ने मांगा फेयरवेल डिनर, DGP को लिखा पत्र

देखें वीडियो, आखिर क्यों मेयर कह रहीं, हंगामे की मूल जड़ तो खुद नगर आयुक्त हैं

Ranchi : नगर आयुक्त से जारी विवादों के बीच मेयर आशा लकड़ा ने स्पष्ट कहा है कि वह लड़ाई लड़ने के लिए मेयर नहीं बनी हैं. मेयर के मुताबिक, वर्तमान सभी विवाद की जड़ स्वंय नगर आयुक्त मुकेश कुमार हैं. अगर ऐसा नहीं होता, तो परिषद एजेंडा में शामिल विषयों की जानकारी पहले नगर आयुक्त ने क्यों नहीं दी. बुधवार को निगम कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर ने कहा है कि न ही नगर आयुक्त एजेंडा में नये विषय जोड़ते न ही कोई विवाद होता. सारे विवाद की जड़ तो स्वंय नगर आयुक्त हैं. मेयर ने कहा कि उन्होंने तो केवल पूछा था कि किस आधार पर वे नया एजेंडा जोड़े हैं, ताकि अप्रैल माह में होने वाले परिषद् बैठक में लाने के लिए अनुमति दिया जा सके. इसे भी पढ़ें - जबरिया">https://lagatar.in/forced-retire-ips-amitabh-thakur-asks-for-farewell-dinner-letter-to-dgp/43872/">जबरिया
रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर ने मांगा फेयरवेल डिनर, DGP को लिखा पत्र
रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर ने मांगा फेयरवेल डिनर, DGP को लिखा पत्र