Search

अनुपयोगी साबित हो रहा है लाखों की लागत से निर्मित वाटर एटीएम

Giridih : बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में दस लाख 60 हजार रुपए की लागत से एक वाटर एटीएम का निर्माण किया गया है. इतनी मोटी रकम से निर्मित इस वाटर एटीएम से पानी नहीं मिल रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मामले की जांच करवाने की मांग की है. इस संबंध में भाकपा माले नेता राजेंद्र मंडल ने बताया कि वाटर एटीएम निर्माण के नाम पर सरकारी राशि की लूट हुई है. 10 लाख 60 हजार रुपए की लागत से वाटर एटीएम का निर्माण अनुपयोगी स्थान पर किया गया. इससे सरकारी राशि का बंदरबाट किस कदर होती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

वाटर एटीएम निर्माण पर 10 लाख 60 हजार रुपए की लागत

उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरती गई है. इसकी जांच की जानी चाहिए. बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने कहा कि वाटर एटीएम का निर्माण किया जाना फायदे की बात है, लेकिन उसका उपयोग जनता तभी कर सकेगी जब उसमें पानी मिलेगा. बिना पानी इसकी कोई उपयोगिता नहीं है. उन्होंने डीसी राहुल सिन्हा से मामले की जांच करवाने की मांग की है.

डीसी राहुल सिन्हा से जांच करवाने की मांग

एनआरईपी के कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में श्रीराम इंटरप्राइजेज ने इस वाटर एटीएम का निर्माण किया. संबंधित विभाग ने सूचना बोर्ड लगाने के बाद ही काम करने का आदेश दिया था. इसके बाद भी संवेदक ने मनमानी की है. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर भुगतान रोका जाएगा. यह भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/excise-department-raids-against-illegal-liquor-traders-one-arrested/">अवैध

शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की छापेमारी, एक गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp