Search

आठ निकायों में चलेगा वाटर कनेक्शन ड्राइव, 15 नवंबर तक लगेंगे 50 हजार नये कनेक्शन

Ranchi: झारखंड के 8 नगर निकायों में वाटर कनेक्शन ड्राइव चलेगा. 15 नवंबर तक 50 हजार नये कनेक्शन लगाये जाएंगे. सूडा की ओर से आयोजित कार्यशाला में निकायों को यह निर्देश दिया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार ने कहा कि कि हर व्यक्ति के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसलिए कम से कम 8 नगर निकाय रांची, देवघर, लातेहार, गिरिडीह, आदित्यपुर, धनबाद, चास और हजारीबाग में मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन देने में और गति लाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर 2021 से पहले आठ नगर निकाय कम से कम 50 हजार अतिरिक्त कनेक्शन देना सुनिश्चित करें . इसे भी पढ़ें- 7th">https://lagatar.in/7th-jpsc-exam-cut-off-date-case-high-courts-order-challenged-in-supreme-court-4-slps-filed/">7th

JPSC परीक्षा कट ऑफ डेट मामला: सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को दी गयी चुनौती, 4 एसएलपी दायर

लोगों से सहयोग की अपील

कार्यशाला में वाटर रूल 2020 के तहत दिये जा रहे नये कनेक्शन पर चर्चा हुई और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विभिन्न शहरों में चल रही जलापूर्ति योजनाओं और वाटर कनेक्शन का स्टेटस भी देखा गया. स्टेक होल्डर्स के बीच समन्वय को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए. सूडा निदेशक ने लोगों से भी अपील की कि सरकार आपको निःशुल्क मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन दे रही है, आप इस दिशा में सहयोग करें. इसे भी पढ़ें- पहल">https://lagatar.in/initiative-cm-formed-three-member-committee-demands-widowed-women-victims-mob-lynching-broken-hunger-strike/">पहल

: CM ने मॉब लिंचिंग पीड़ित विधवा महिलाओं की मांगों के लिए बनायी तीन सदस्यीय कमिटी, टूटी भूख हड़ताल

बैठक में दिये गये मुख्य निर्देश

  • जलापूर्ति योजनाओं के तहत दिए जा रहे नये कनेक्शन बिल्कुल निःशुल्क होंगे
  • 15 नवंबर तक 8 नगर निकायों में 50 हजार अतिरिक्त कनेक्शन देना होगा
  • सभी वाटर कनेक्शन मीटरयुक्त होंगे
  • सभी वाटर कनेक्शन को निकाय के प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल से इंटीग्रेट किया जायेगा
  • इन कनेक्शन का मासिक बिल वाटर यूजर चार्ज के रूप में पोर्टल पर दिखेगा
  • मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन मिलने से लोगों को घर पर स्वच्छ पानी पहुंचेगा
  • नगर निकायों के राजस्व संवर्द्धन में भी मदद मिलेगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp