Search

जीवन में जल संरक्षण का बड़ा महत्व है : आयुक्त

Medininagar (Palamu): छतरपुर में जल जीवन मिशन एवं राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत विशेष जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम छतरपुर के डाली पंचायत के कौशल नगर में हुआ. इस कार्यक्रम में आयुक्त जटा शंकर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जीवन में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का बड़ा महत्व है. इसके लिए समय रहते सचेत नहीं होते हैं तो वर्तमान में जिस तरह पानी की बोतल साथ लेकर चल रहे हैं उसी तरह भविष्य में ऑक्सीजन सिलिंडर भी साथ लेकर चलना पड़ेगा. आयुक्त ने कहा कि जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है. जल संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक वर्षा जल को अपने खेत में रोकने का कार्य करें. खेत का पानी खेत में रोकने से जल का संरक्षण तो होगा ही. साथ ही खेत की मिट्टी भी सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगी. आयुक्त ने कहा कि झारखंड में बारिश की कमी नहीं है. लेकिन बारिश का अधिकांश पानी बहकर अन्यत्र स्थानों पर चला जाता है. पानी के साथ-साथ खेत की उपजाऊ मिट्टी भी बहकर चली जाती है. इससे खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर पड़ने लगती है. इसलिए वर्षा जल संरक्षण से मिट्टी भी सुरक्षित रहती है. इसे भी पढ़ें-   राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण        

जल संरक्षण के लिए पर्यावरण को बचाना आवश्यक है

पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए पर्यावरण को बचाना आवश्यक है. पौधा लगाने एवं पेड़ बचाने से जल संरक्षण एवं उसका प्रबंधन काफी अच्छे तरीके से किया जा सकता है. प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही ऊर्जा संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की योजना है. इस अवसर पर आयुक्त ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसे भी पढ़ें-  देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp