Search

जल, जंगल, जमीन हमारा अधिकार है, कोई छीनेगा तो संघर्ष और होगा तेज :  बाबूलाल

Ranchi : कांके प्रखंड के नगड़ी में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जबरन भूमि मापी के माध्यम से प्रस्तावित रिम्स-2 परियोजना के खिलाफ आदिवासी एवं किसान भाई-बहनों का संघर्ष लगातार जारी है. शनिवार को इस जनसंग्राम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना स्थल नगड़ी पहुंचकर संघर्षरत ग्रामीणों से मुलाकात की .

 

उनके जल-जंगल-जमीन के हक़-अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिना सहमति, जबरन जमीन अधिग्रहण का प्रयास न केवल लोकतंत्र के मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि यह संविधान प्रदत्त आदिवासी अधिकारों का भी खुला उल्लंघन है.

 

जल, जंगल, जमीन हमारा अधिकार है, कोई छीनेगा तो संघर्ष और तेज होगा.  भाजपा आदिवासी अस्मिता, अधिकार और सम्मान की लड़ाई में अंतिम सांस तक साथ खड़ी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp