Jamshedpur : एनएच 33 बिग बाजार के सामने स्थित राम-लक्ष्मण-हनुमान मंदिर बंद होने के कगार पर है. मंदिर कमेटी के लोगों ने निर्णय लिया है कि यहां की दुर्दशा नहीं सुधरी तो कभी भी मंदिर में ताला लगा दिया जाएगा. मंदिर कमेटी के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मंदिर के सामने हो रही समस्या से अवगत कराया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने बताया कि मंदिर के सामने पीएचईडी का पाइप छह महीने से फटा हुआ है. इस कारण छह महीने से मंदिर के सामने जल जमाव है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण उससे दुर्गंध आने लगी है. दुर्गंध की वजह से मंदिर में कोई भक्त पूजा करने नहीं जा रहा है. नवरात्र का महीना आने वाला है. मंदिर में दुर्गा मां के पाठ का आयोजन किया जाता है. पानी इतना अधिक जमा रहता है कि कोई भी महिला मंदिर नहीं आ सकती. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा
तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग पानी के पाइप की मरम्मत नहीं करता है तो नवरात्र में मंदिर को मजबूरन बंद करना पड़ेगा. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि एनएच 33 बिग बाजार के सामने स्थित राम-लक्ष्मण-हनुमान मंदिर के सामने पीएचईडी की पानी का पाइप फटे रहने के कारण छह महीने से जल जमाव है. इस कारण मंदिर में कोई भी पूजा करने नहीं आ पा रहा है. कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों और संबंधित संवेदक को फोन कर इसकी जानकारी दी गई पर वे एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं. मौके पर दयाकांत तिवारी, जितेंद्र झा, दीपक प्रसाद, मदन वर्मा, संजय वर्मा, प्रदीप कुमार, मुकेश सिंह, संजय सिंह, अश्विन सिंह, पिंटु महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
एनएच 33 बिग बाजार के पास राम-लक्ष्मण-हनुमान मंदिर के सामने छह महीने से जमा है पानी

Leave a Comment