Search

झारखंड के सभी जिलों में 1752 जगहों का पानी पीने लायक नहीं

Ranchi: राज्य के सभी जिलों के 1752 जगहों का पानी पीने लायक नहीं हैं. पेयजल विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्यभर में 10,770 जगहों पर पानी की स्वच्छता की जांच की गई. जिसमें 188 जगहों पर पानी की स्वच्छता वेरी हाई रिस्क लेवल की पाई गई. 1564 जगहों में पानी की स्वच्छता हाई रिस्क लेवल की मापी गई. 2871 जगहों पर मीडियम रिस्क लेवल और 6147 जगहों पानी की स्वच्छता लो रिस्क लेवल पर पाई गई. चतरा और दुमका में पानी की स्वच्छता सही नहीं चतरा में सबसे अधिक 199 जगहों पर पानी की स्वच्छता हाई रिस्क लेवल की है. दुमका में 197, रामगढ़ में 133, सरायकेला-खरसांवा में 145 और सिमडेगा में 151 जगहों पर पानी की स्वच्छता हाई रिस्क लेवल की है. वहीं वेरी हाई रिस्क लेवल कटेगरी में चतरा में 17, देवघर में 11, धनबाद में 09, दुमका में 44, गढ़वा में 17, गोड्डा में 15, पाकुड़ में 09, पलामू में 16, रामगढ़ में 07, साहेबगंज में पांच, सरायकेला-खरसांवा में 15 और सिमडेगा में पांच जगह शामिल हैं.
जिला वेरी हाई रिस्क लेवल   हाई रिस्क लेवल
बोकारो 00 14
चतरा 17 199
देवघर 11 87
धनबाद 09 97
दुमका 44 197
गढ़वा 17 87
गिरिडीह 00 28
गोड्डा 15 87
गुमला 00 07
हजारीबाग 00 14
जामताड़ा 00 09
खूंटी 00 18
कोडरमा 00 25
लातेहार 03 00
लोहरदगा 00 03
पाकुड़ 09 87
पलामू 16 42
पश्चिमीसिंहभूम 00 16
पूर्वीसिंहभूम 00 29
रामगढ़ 07 133
रांची 00 04
साहेबगंज 05 19
सरायकेला 15 145
सिमडेगा 05 151
  इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल

गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
Follow us on WhatsApp