Search

चास के कई मुहल्लों में अब भी जल जमाव की स्थिति, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, घरों से निकलना भी मुश्किल

Bokaro :  साइक्लोन के गुजरे एक सप्ताह हो गये. लेकिन यहां चास में मुहल्लेवासियों  को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली. लिहाजा कई मुहल्ले जल जमाव की वजह से मच्छरों के प्रजनन केंद्र बन गये हैं. यही नहीं अभी भी जल जमाव की वजह  से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इस तूफान से  नाले और सड़क को काफी नुकसान पहुंचा हैं. कई लोंगों के आंगन में अभी भी पानी जमा हुआ है. लेकिन इस समस्या के निराकरण के लिये न ही नगर निगम और न ही प्रशासन की ओर से कोई सहायता या आश्वासन दिया गया है. लोग मजबूर और बेवश हैं. हाल की बारिश में लोंगो के राशन तक बर्बाद हो गये. ये लोग प्रशासन से मदद की राह देख रहे हैं. वही मौके पर समाज सेवी अभय शर्मा ने इनके समस्याओं को कुछ हद तक दूर करने की बात कही हैं, लेकिन आज भी चास के लोग बेहद परेशान है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp