Search

रेल पटरियों पर चढ़ा पानी, बिहार में कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले

Ranchi: समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6) पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दो सितंबर से चार सितंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर थलवारा-हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेल पुल के पास जलस्तर में वृद्धि के कारण दो सितंबर को खुलनेवाली 08605 राउरकेला-जयनगर वाया रांची स्पेशल ट्रेन जयनगर के स्थान पर बरौनी तक ही जाएगी. तीन सितंबर को ट्रेन संख्या 08606 जयनगर-राउरकेला वाया रांची स्पेशल ट्रेन जयनगर के स्थान पर बरौनी से रांची-राउरकेला के लिए प्रस्थान करेगी. परिचालन रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें- 3 सितंबर को ये ट्रेनें रद्द रहेंगी 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन 03227 सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर को ये ट्रेन रद्द रहेंगी 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन ट्रेनों का आंशिक समापन -दो सितंबर को 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा. -दो सितंबर को 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा. -दो सितंबर को 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा. -दो सितंबर को 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा. ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ -तीन सितंबर को 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी. -चार सितंबर को 04673 जयनगर-अमृतसर ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी. -तीन सितंबर को 08606 जयनगर-राउरकेला ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से राउरकेला के लिए प्रस्थान करेगी. -चार सितंबर को 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/rameshwar-gupta-who-retired-from-tata-motors-is-harassed-by-his-sons-has-been-visiting-dc-ssp-office-for-six-years-for-justice/">टाटा

मोटर्स से रिटायर रामेश्वर गुप्ता अपने बेटों से ही हैं प्रताड़ित, न्याय के लिए छह साल से लगा रहे डीसी-एसएसपी ऑफिस के चक्कर
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -तीन सितंबर को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज होकर चलेगी. -तीन सितंबर को 02565 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर होकर चलेगी. -दो सितंबर को 02566 नई दिल्ली-दरभंगा बदले मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी. -दो सितंबर को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा बदले मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी. -दो सितंबर को 02562 नई दिल्ली-दरभंगा बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी. -तीन सितंबर को 02561 जयनगर-नई दिल्ली बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. -दो सितंबर को 03155 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल बदले मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी. -तीन सितंबर को 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल बदले मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर के रास्ते चलेगी. -एक सितंबर को 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी. -चार सितंबर को 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. -दो सितंबर को पुरी-जयनगर स्पेशल बदले मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी. -चार सितंबर को 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी. -तीन सितंबर को 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी. -तीन सितंबर को 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी. इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा">https://lagatar.in/bagbera-mandal-bjym-expanded-anshul-became-president-and-aman-and-samresh-became-vice-presidents/">बागबेड़ा

मंडल भाजयुमो का किया गया विस्तार, अंशुल अध्यक्ष व अमन व समरेश बने उपाध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp