Search

झारखंड में पानी की समस्या होगी दूर, खराब चापानल होंगे दुरुस्त

Ranchi: राज्य सरकार ने राज्य में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने जिला योजना अनाबद्ध की राशि से बंद पड़े चापानलों की मरम्मति कराने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-foreign-ministry-said-ceasefire-between-india-and-pakistan/">BREAKING

: विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर
259 करोड़ रुपए किए गए आवंटित
राज्य के विभिन्न जिलों के लिए जिला योजना अनाबद्ध की 259 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. आवंटित राशि का कम से कम 15% हिस्सा पानी की समस्या से संबंधित योजनाओं पर खर्च किया जाएगा.
क्या है सरकार का लक्ष्य
• सरकार का लक्ष्य है कि बंद पड़े चापानलों की मरम्मति कराकर पानी की समस्या को दूर किया जाए. • राज्य में लगभग 74,500 चापानल बंद पड़े हैं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का लक्ष्य है. • वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सभी जिलों के उपायुक्तों को बंद पड़े चापानलों की मरम्मति कराने का निर्देश दिया है. • वित्त मंत्री ने कहा है कि वे खुद जिला योजना अनाबद्ध की राशि के उपयोग की निगरानी करेंगे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-heat-wave-and-rain-in-some-places-in-jharkhand/">झारखंड

में कहीं हीट वेब तो कहीं बारिश की संभावना
Follow us on WhatsApp