Search

25 दिन की छुट्टी पर जाएंगे जलसंसाधन सचिव प्रशांत कुमार, 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार

Ranchi: जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार सात अप्रैल से दो मई तक यानि 25 दिन अवकाश में रहेंगे. प्रशांत कुमार के पास सचिव, वित्त विभाग और अध्यक्ष, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का भी अतिरिक्त प्रभार है. उनके अवकाश में रहने के दौरान अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह को जलसंसाधन विभाग, वंदना दादेल को प्रधान सचिव वित्त और मनीष रंजन को अध्यक्ष झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/abua-adhikar-manch-protests-against-illegal-sand-mining-in-ranchi-district-submits-letter-to-administration/">रांची

जिले में अवैध बालू खनन पर अबुआ अधिकार मंच का विरोध, प्रशासन को सौंपा पत्र

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp