Bokaro : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती रघुनाथपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों का जल सत्याग्रह आखिर रंग लाया. समाचार प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और रघुनाथपुर में हाई स्कूल के लिए रास्ता निर्माण की शुरुआत बुधवार को हो गयी. कसमार बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा एवं बीइईओ घनश्याम साहू रघुनाथपुर पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रास्ता निर्माण के लिए ग्रामीणों से जमीन दान करने की सहमति ली. फिलहाल स्कूल के उत्तरी छोर से लगभग 700 फीट सड़क निर्माण कार्य में लगभग 60 से ज्यादा मजदूर दिनभर जुटे रहे. इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय तक पहुंचने के लिए तीन तरफ से रास्ते के निर्माण की पहल शुरू की गई है. इसकी शुरुआत हो गयी है. जल्द ही सरकारी तालाब की मेढ़ से होकर विद्यालय तक चौड़ी सड़क निर्माण के लिए भी तैयारी चल रही है. इस कार्य के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर सभी ग्रामीणों से उन्होंने सहयोग करने की अपील की है. मालूम हो कि उक्त स्कूल में बच्चे खेत के कीचड़ भरे रास्ते से होकर पहुंचते हैं. इसमें एक माह के अंदर अब तक एक छात्रा एवं दो छात्र का हाथ पैर दुर्गम रास्ते के कारण टूट गया है. इसके बाद स्कूल की बाल संसद एवं यूको क्लब ने जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया और जल सत्याग्रह के एक दिन बाद ही प्रशासन रास्ता निर्माण के लिए रेस हो गया. बीडीओ ने बताया कि जब तक विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता नहीं बन जाता, कार्य जारी रहेगा. इसके लिए ग्रामीणों की भी सहमति ली गयी है. मौके पर पंचायत सेवक कालीपद शर्मा, उपमुखिया वीरेंद्र करमाली, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तुलसी महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संत मेरी स्कूल में मनाया गया नवरात्रि उत्सव
Bokaro : बोकारो के सेक्टर चार स्थित संत मेरी स्कूल में बुधवार को नवरात्रि उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक फादर मैथ्यू थामस ने कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति की विश्व में विशिष्ट पहचान है. दानव महिषासुर के अत्याचार से देवता व भक्त परेशान थे. माता दुर्गा ने महिषासुर पर आक्रमण किया. माता ने उससे नौ दिनों तक युद्ध किया. अपने पराक्रम से देवी दुर्गा ने दसवें दिन उसका वध किया. इसलिए श्रद्धालु दस दिनों तक मां दुर्गा पूजनोत्सव मनाते हैं. माता दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत एवं नारी शक्ति की प्रतीक हैं. शिक्षिकाओं ने कहा कि विद्यार्थियों का भारतीय सभ्यता व संस्कृति से जुड़ाव हो, इसका प्रयास किया जा रहा है.
माता दुर्गा अच्छाई की सीख देती हैं. इस दौरान डांडिया के माध्यम से माता को रिझाने व इनका पूजन करने के बारे में भी बताया गया. विद्यार्थियों ने माता दुर्गा, मां सरस्वती, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, महिषासुर, सिंह आदि का वेश धारण कर नाट्य प्रस्तुति किया. बच्चों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति दी. मौके पर शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
मुहूर्त इवेंट द्वारा नवरंग डांडिया नाइट का आयोजन
Bokaro : मुहूर्त इवेंट द्वारा नवरंग डांडिया नाइट का आयोजन सेक्टर 4 के सर्कस मैदान में किया गया. जिसमें शहर के हजारों लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बोकारो विधायक की नीरा नारायण, चास नगर निगम मेयर भोलू पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, लक्ष्मण नायक, अर्चना सिंह, देवी प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता निधि कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में दिल्ली की द बैंड मास्टर प्रोजेक्ट्स, कोलकाता की खुशी सिंह, डीजे बानी, संचालिका प्रीति के साथ अन्य कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक लोग गरबा पर झूमते नजर आए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ड्रीम एजिस के सदस्य भी मौजूद थे.
पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Bokaro : बोकारो के पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बताया गया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत की विभिन्न संस्कृतियों से रू-ब-रू करवाने का प्रयास है, ताकि वे भारत की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से परिचित हों और उसके प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धा प्रकट कर सकें. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत जेवियर स्कूल, बोकारो की उप प्रधानाचार्या सिस्टर मंजू एफसीसी एवं अन्य सभी उप-प्राचार्य समेत अभिभावक शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत सकूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद एवं मुख्य शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद की प्रार्थना के साथ हुई. कार्यक्रम में एक ओर जहां बच्चों की मस्ती और मासूमियत थी, वहीं दूसरी ओर देश और समाज के प्रति एक जिम्मेदारी का अहसास भी था. वहीं प्रेप के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य द्वारा यह संदेश दिया कि इस धरती पर हम सभी एक परिवार की तरह हैं, अतः इस परिवार की एकता और अखंडता को बनाए रखना है. वहीं छोटे-छोटे तमाशे नृत्य द्वारा बच्चों ने जिंदादिली का संदेश दिया तो दूसरी ओर स्कूल चलें हम नृत्य द्वारा शिक्षा का महत्व और विद्यालय की खुशियों को दर्शाया गया. विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि सिस्टर मंजू एफसीसी ने पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया.
डीएवी स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन
Bokaro : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. करियर काउंसलिंग में निशा सिंह व भानु प्रताप सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आईआईएम-आईपीएम, बीएमएस तथा होटल मैनेजमेंट व क्लेट में भाग लेने के लिए विशेष जानकारी दी. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विश्वविद्यालयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई. बताया कि उचित मार्गदर्शन के द्वारा ही राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों में नामांकन की सुविधा प्राप्त हो सकती है. विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि उचित मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं. कार्यक्रम में प्रशांत कुमार, भोलांचल स्वाइन, जाह्नवी बनर्जी, ज्योति वाला, किरण सिंह, आभा कुमारी, स्वरूप कुमार नाथ, अखिलेश कुमार, कुमार समरेश, बाल शेखर झा, गौतम कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अमित कुमार, नेहा कुमारी, श्याम भूषण श्रीवास्तव मौजूद थे.
देश व राज्य के किसान आत्महत्या करने को मजबूर : बैजनाथ
नावाडीह (बोकारो) : अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन बुधवार को नावाडीह बहुद्देशीय भवन में हुआ. अध्यक्षता व संचालन सीपीआई नेता कासीम अंसारी ने की. किसान सभा में मुख्य रूप से पहुंचे पर्यवेक्षक बैजनाथ महतो ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी शासन में शहीद हुए किसानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे. केंद्र सरकार किसानों का ऋण नहीं माफ कर अदानी और अंबानी के करोड़ों रुपये का लोन माफ कर दिया है. आर्थिक तंगी से परेशान देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश के माध्यम से किसान से उनकी जमीन हड़प कर कोरपोरेट घरानों को सौंपने का प्रयास कर रही है. सरकार की यह मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी. मोदी सरकार की नीतियां निजीकरण में सिमट कर रह गई है. आजादी से पूर्व अंग्रेज, भारत को लूट रहे थे, अब मोदी के दो मित्र अंबानी और अदानी देश को खोखला करने में जुटे हैं. कोरोना काल में स्कूली बच्चों की फीस माफ नहीं हुई, लेकिन देश के उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए गए.
मोर्चा का हुआ गठन
नावाडीह अंचल के किसान मोर्चा का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष रसीद अंसारी, सचिव किशुनदेव महतो, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, उप सचिव सदानंद महतो, कोषाध्यक्ष पूर्व पंसस थानुलाल महतो के अलावे 21 लोगों को सदस्य बनाया गया है.
मौके पर पर्यवेक्षक शंकर मांझी, नुनूचंद महतो, जानकी महतो, अंतनलाल महतो, नीलकंठ महतो, चेतलाल महतो, टिकैत तुरी, अमरु महतो, रीतलाल महतो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू : ACB की कार्रवाई, हल्का कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]