alt="" width="260" height="300" />
उत्कल स्पेशल में एसी 2 की बॉगी से रिस रहा पानी, रेल मंत्री को ट्वीट-छाता लेकर आने की सूचना नहीं थी

Jamshedpur : पुरी नई दिल्ली उत्कल स्पेशल 08477 में यात्रा करनी है तो छाता लेकर चलें, क्योंकि ट्रेन की बोगियों से बारिश का जल रिसाव हो रहा है. शनिवार की सुबह टाटा से बिलासपुर की टिकट लेकर सेकेंड ऐसी में सवार हुए यात्री सह छोटा नागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के महामंत्री व डीआरयूसीसी मेम्बर डॉ अरुण कुमार तिवारी जब सीट पर गए तो उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ा. कोच के टीटीई पीके मल्लिक को उन्होंने शिकायत की. उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रेल मंत्री, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम को ट्रेन की अव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने शिकायत में कहा है कि भारतीय रेल से वे टाटानगर से बिलासपुर के लिए सफर कर रहे हैं. उन्होंने रेलवे को स्पेशल ट्रेन का किराया दिया है लेकिन ऐसी बोगी से पानी रिस रहा है. इससे उनका सामान भी खराब हुआ. लीनेन की व्यवस्था नहीं है ना ही रेलवे ने छाता तिरपाल रखने की कोई पूर्व में सूचना दी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/train-water-1-260x300.jpg"
alt="" width="260" height="300" />
alt="" width="260" height="300" />
Leave a Comment