Latehar: महुआडांड़-नेतरहाट रोड के कुरुंद घाटी के पास के सड़क किनारे जल धारा फूट पड़ी है. लोग इसे देख कर हैरान हैं. इसका पानी बहुत ही साफ और मीठा है. इस कारण लोग बोतलों में भर इसे अपने घर ले जा रहे हैं. पहले तो लोगों लगा कि यह एक सामान्य घटना है. लेकिन जब काफी देर तक जब पानी का बहाव एक ही रफ्तार से होता रहा तो लोग हैरान रह गये. इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी.
जब कई लोगों ने इस जलस्रोत का पानी पीकर देखा तो उन्हें यह काफी पंसद आया. लोगों ने कहा कि इसका पानी स्वच्छ व मीठा है. इसके बाद लोग यहां रूक कर बोतलों में भरकर यहां का पानी ले जाने लगे. बता दें कि महुआडांड़ एवं आसपास के क्षेत्रों में काफी सख्या में वाटरफॉल व जलप्रपात हैं. वहां से पानी का हमेशा रिसाव होता है. संभावना जताई जा रही है कि क्षेत्र के भौगोलिक बनावट के कारण इस प्रकार का जलस्रोत खुद व खुद उभर आया है. स्थानीय लोगों ने इसे विकसित करने की मांग प्रशासन से की है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी
[wpse_comments_template]