चापाकल पर पानी के लिए लगी भीड़
बताया कि कल तक कॉलोनी में जिस चापाकल को लोग देखते नहीं थे वे अब चापाकल से पानी भरने के लिए मारामारी कर रहे हैं. डीवीसी सूत्रों का कहना है कि बोकारो-कोनार नदी में बना डीवीसी के इंटेकवेल में काफी मात्रा में बालू भर गया है. इस कारण जलापूर्ति नहीं हो रही है. लगातार दो दिनों से बारिश के कारण कोनार-बोकारो नदी में पानी का बहाव भी अधिक हो गया है. इसलिए इंटेकवेल में बालू की सफाई का काम शुरू नहीं हो पाया है. लोग दुकान से पानी खरीदकर पी रहे हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कत हो गयी. इसे भी पढ़ें- पोड़ाहाट">https://lagatar.in/police-alert-on-the-information-of-presence-of-cpi-maoist-regional-committee-member-anmol-da-in-podahat-forest/">पोड़ाहाटजंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य अनमोल दा की मौजूदगी की सूचना से पुलिस अलर्ट
पानी के लिए लोग भटक रहे हैं
बोकारो थर्मल में ए, बी, सी, डी, ई और एफ नाम से छह पंचायत हैं. इसमें डीवीसी के अधिकारी, कर्मचारी और कामगार रहते हैं. इसके अलावा नुरीनगर, बाजारटांड, जरवाबस्ती, गोबिंदपुर, राजाबाजार, पीपल झोपड़ी, पिरवाटांड, निशनहाट, जनता नगर और बैशाखी कॉलोनी सहित दर्जनों प्राइवेट कॉलोनी हैं. पानी की आपूर्ति बंद होने से पानी के लिए लोग भटक रहे हैं. नहाने के लिए तो लोग बोकारो-कोनार नदी का इस्तेमाल कर रहे हैं. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वहां खतरा भी है. डीवीसी के डिप्टी मुख्य अंभियता (सिविल) अरूण कुमार का कहना है कि इंटेकवेल में बालू भर गया था. उसे साफ कराया जा रहा है. जल्द ही कॉलोनी में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-rk-singh-assures-to-get-bonus-and-confirmation-soon/">टाटामोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन [wpse_comments_template]
Leave a Comment