Search

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में दूसरे दिन भी बाधित रही जलापूर्ति, नहीं हुई मोटर की मरम्मत

Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का मोटर खराब होने के कारण दो दिनों से बागबेड़ा क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. कुछ समाजसेवियों की ओर से टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. इसके कारण लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं. पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित पंप हाउस का मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बाधित है. एक मोटर स्पेयर में रखा हुआ है, लेकिन वह भी खराब है. इसे">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">इसे

भी पढ़ें : सरायकेला : पुलिस प्रशांत व शीला की मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी
इस जलापूर्ति योजना का संचालन स्थानीय पंचायत की ओर से किया जाता है. इसके लिए प्रत्येक घर से जल शुल्क के रुप में 100 रुपए लिया जाता है. इस योजना के तहत बागबेड़ा कॉलोनी और बागबेड़ा मध्य पंचायत के लोगों को लाभ मिलता है. जल शुल्क से पंचायत के पास लगभग 20 लाख रुपए जमा है. फिर भी मोटर की मरम्मत नहीं हो रही. इसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि सोमवार को इस मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अवगत कराया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp