Ranchi : राजधानी रांची के कई क्षेत्रों में 10 से 14 फरवरी तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज और सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण पेयजल पाइपलाइन को स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति में रुकावट आएगी. इस अवधि में विभाग ने पाइपलाइन में लीक की जांच और सुधार कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि भविष्य में जलापूर्ति में कोई समस्या न आये.
प्रभावित क्षेत्र
नयासराय: रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के चलते पाइपलाइन को स्थानांतरित किया जा रहा है.
विधानसभा क्षेत्र और आसपास: रांची-पिस्का रेलवे स्टेशन के मध्य बन रहे चार लेन के ओवरब्रिज के कारण जलापूर्ति में रुकावट उत्पन्न होगी.
विस्थापित कॉलोनी, सीआरपीएफ कैंप और जगरनाथपुर गांव: इन क्षेत्रों में भी जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3