Manish bhardwaj
Ranchi : शहर के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पास स्थित पानी टंकी की हालत दयनीय है. यह टंकी न केवल जर्जर अवस्था में है, बल्कि इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा है. इसके कारण लोग यहां के पानी का उपयोग करने से भी कतराते हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम कभी भी इसकी सफाई नहीं करवाता, जिससे टंकी के आसपास कूड़े-कचरे का अंबार लग जाता है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.
साफ-सफाई के प्रति नगर नियम उदासीनता
मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इसके बावजूद, मंदिर के पास स्थित पानी टंकी का रखरखाव पूरी तरह से उपेक्षित है. यह नगर निगम की उदासीनता को दर्शाता है.
साफ-सफाई ना होने से टंकी से गंदा पानी निकलता
इस इलाके में पानी टंकी लोगों के लिए जलापूर्ति का मुख्य स्रोत हो सकती थी. लेकिन टंकी की नियमित साफ-सफाई और मरम्मत न होने के कारण यह बेकार पड़ी हुई है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, टंकी में अक्सर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे पानी पीने लायक नहीं रहता. ऐसे में लोग इस पानी को इस्तेमाल से कतराते हैं.
स्वास्थ्य केंद्र और अटल क्लिनिक भी प्रभावित
चौंकाने वाली बात यह है कि इस पानी टंकी के पास ही नगर निगम का अपना स्वास्थ्य केंद्र और अटल क्लिनिक है. यहां रोजाना कई मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन इतनी गंदगी और साफ पानी की कमी के कारण वे असुविधा का सामना कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों की मांग – साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था हो
स्थानीय लोगों और मंदिर के श्रद्धालुओं ने नगर निगम से की अपील :
- 1. पानी टंकी की नियमित सफाई और मरम्मत करवाई जाए।
- 2. आस-पास के इलाके की सफाई नियमित रूप से हो।
- 3. पानी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोग स्वच्छ पानी पी सकें।
- 4. स्वास्थ्य केंद्र और अटल क्लिनिक के मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
नगर निगम के वादे हो रहे झूठे साबित
नगर निगम स्वच्छता को लेकर कई बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन इस जगह पर गंदगी का अंबार देखकर पता चल रहा है कि नगर निगम सिर्फ झूठे दावे करती है. यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे.