Search

तेनुघाट बांध का पानी हो रहा बर्बाद, हो सकती है पेयजल की समस्या

हजारों लोगों को मिलता है पानी

Bermo: तेनुघाट बांध का पानी साड़म लिंक नहर द्वारा बोकारो नदी में बह कर बर्बाद हो रहा है. यदि इसी प्रकार बर्बाद होता रहा तो आने वाले 10-15 दिनों में साड़म इलाके में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि साड़म में संतोषी मंदिर के पास पानी की टंकी है. इस टंकी से साड़म पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के करीब 15 हज़ार आबादी को पेयजलापूर्ति की जाती है.

इंटेकवेल तक पानी रहना जरूरी

बता दें कि तेनुघाट डैम से साड़म टंकी में पानी आपूर्ति की जाती है. डैम के किनारे इंटेकवेल बनाया गया है. इंटेकवेल तक पानी रहना जरूरी है. यदि इंटेकवेल तक पानी का स्रोत सूख जाने पर पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. तब इंटेकवेल तक पानी का स्रोत जोड़ना पड़ता है. फिलहाल इंटेकवेल तक पानी है. लेकिन जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से डैम का पानी साड़म लिंक नहर में खोल दिया गया है. उससे समस्या हो सकती है.  

यदि इसी तरह पानी का बहाव जारी रहा तो भीषण गर्मी आने के पहले ही साड़म ग्राम में पेयजल आपूर्ति मुश्किल हो जाएगी. इस मांमले में तेनुघाट सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर सिंह ने बताया कि बनासो अंचल द्वारा साड़म लिंक नहर का गेट का संचालन किया जाता है. जानकारी मिली है कि उस गेट से अत्यधिक मात्रा में पानी का बहाव हो रहा है. बनासो अंचल को सूचित कर दिया गया है. पानी का दुरूपयोग रोका जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp