
ईडी के नाम पर डराया जा रहा है, हम लड़नेवाले लोग हैं, डरेंगे नहीं, लडेंगे : जेएमएम

Ranchi : जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2024 चुनाव का साल है. तीन से छह माह तक का समय हर राजनीतिक दल के लिए महत्वपूर्ण है. कहा कि मई के अंत तक नयी लोकसभा का गठन हो जायेगा. मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा. उसके बाद तिथियों की घोषणा होगी. इस दौरान सभी दल, अपने द्वारा किये गये कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे. इसे प्रभावित करने और डराने का काम किया जा रहा है. ईडी के नाम पर डराया जा रहा है, मगर हमलोग डरनेवाले नहीं है, लड़ने वाले लोग हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह बातें आज संवाददाता सम्मेलन में कहीं.