Search

ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं : कोडरमा CS

Koderma: कोविड का न्यू वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत पहुंच चुका है. अभी भारत में ओमिक्रॉन के दो सौ से अधिक केस हैं. कोडरमा जिले में कोविड के कुल 32 एक्टिव केस हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयार है. इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने कहा कि अभी तक हमारे यहां ओमिक्रॉन ने दस्तक नहीं दिया है. फिर भी हम ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=3bqiMQL-wzc

CS ने बताया कि जिले में दो जगह कोविड इलाज की व्यवस्था है. एक इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां 110 बेड है. इसमें 50 बेड पूरी तरह तैयार है. सदर अस्पताल में भी व्यवस्था की गई है. यहां कुल 50 बेड है. यह ऑक्सीजनयुक्त पाइपलाइन है. इसमें 20 बेड चाइल्ड केअर के लिए है. जिले में कुल कोविड केस में 4 सदर अस्पताल में मरीज हैं. 2 रांची में एडमिट हैं. 26 होम आइसोलेशन में हैं. हमारा जिला ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह से तैयार है. हालांकि खुशी की बात है कि अभी तक जिले भर में ओमिक्रॉन के एक भी केस नहीं हैं. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुल

बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp