Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव में तो देर है, लेकिन अभी से नेताओं ने अपनी राह बदलनी शुरू कर दी है. इसमें नया नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का है, जिन्होंने बिहार में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. बीजेपी से संपर्क खत्म करने की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी में मान सम्मान नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने बीजेपी से किनारा करने लेने की सोची है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार को विकल्प के तौर पर हम नई पार्टी देने जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि मैं हर जगह नजर आता हूं. कई महीनों से मैं बिहार के विभिन्न कोनों में जा रहा हूं. कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करता रहा हूं और लगातार दौरा कर रहा हूं.
सिंह ने कहा कि जब पटना में रहता हूं तो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करता हूं. उन्होंने बीजेपी में होने की बात पर कहा कि बीजेपी में सदस्यता अभियान चल रहा है. मैंने कोई रिन्यूअल नहीं कराया. कहा कि मैं संगठन का आदमी रहा हूं, पहले सरकारी संगठन में था फिर पॉलिटिक्स में आ गया. मुझे पता है कि संगठन में कार्यकर्ताओं के साथ कैसे संवाद रखा जाए. प्रशांत किशोर की नई पार्टी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन हो या राजनीतिक जीवन जब नई चीज आती है तो कुछ तो बदलाव आता है. जो हमारे साथी उपेक्षित पड़े हुए हैं, उनका साथ जोड़ने का हमारा लक्ष्य है. सिंह ने नीतीश पर कहा कि नीतीश कुमार में सभी गुण हैं. मैंने नीतीश कुमार के साथ 24 वर्षों तक काम किया है. नीतीश कुमार जो काम करते हैं, उसका अपना एक स्टाइल है.
इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Leave a Reply