Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. हमलोग लगातार सभी समाज के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी जारी रहेगा. वहीं नीतीश ने भाजपा के साथ रिश्ते पर भी अपनी बात कही. कहा कि हम एक साथ हैं और आगे भी एक साथ मिलकर काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने राजद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाली सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया. यह सभी को पता है. नीतीश ने कहा कि जब से मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से सभी तबकों का विकास किया. चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, ऊंची जाति के हो, दलित हो, पिछड़ा हो या महादलित हो. सभी के लिए हमने काम किया है. हमने वंचित वर्ग के लोगों के लिए काम किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. कहा कि हम हर जगह जा रहे हैं, हर चीज को देख रहे हैं, और जो भी सुधार की जरूरत होती है, उसे पूरा कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब वो केंद्र में मंत्री थे. उसी समय बिहार के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे. फिर जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया, तब से लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आगे भी बिहार के विकास को प्राथमिकता देती रहेगी और लोगों के कल्याण का काम करती रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर हमलोग सब काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री अब एक-एक चीज को देखते हैं. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम
 मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
 Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
 google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
                            
                            हमने वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ाः नीतीश कुमार
                                        
                
                                        
Leave a Comment