Search

हमने आज पार्टी के एक सच्चे सिपाही को खो दिया है : चंद्रप्रकाश चौधरी

Ramgarh: रामगढ़ स्थित पटेल छात्रावास में आजसू का एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए. सम्मेलन में विनोद बिहारी महतो और पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर भगत को श्रद्धांजलि दी गयी. चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमलोगों के लिए काफी दुःख का दिन है. हमने आज पार्टी के एक सच्चे सिपाही को खो दिया है. उनकी कमी पार्टी में हमेशा खलती रहेगी. कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है. देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा सिर्फ झारखंड राज्य में है. फिर भी जिले के हजारों लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें-   UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है        

आजसू गरीबों के हित की बात करती है

गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि आजसू पार्टी गरीब, मजदूर और दबे कुचले लोगों के हित में आवाज उठाने का काम करती है. पार्टी गरीबों के हित की बात करती है. इस अवसर पर सांसद के अलावा बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी, सुनीता चौधरी, नगर परिषद के अध्यक्ष योगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो और जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp