Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है. सात घंटे की पूछताछ के बाद सीएम आवास से हेमंत सोरेन पैदल ही बार निकले. इसके बाद एलपीएन शाहदेव चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा, सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं. हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं. हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा, ये वादा करता हूं. जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे लेकिन झूकेंगे नहीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही सीएम हाउस के पीछे के गेट से वापस सीएम हाउस चले गये. सीएम के संबोधन के बाद उत्साहित जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एलपीएन सहदेव चौक पर पटाखे फोड़े.
देखें वीडियो
इसे पढ़ें- हेमंत से सात घंटे ED ने की पूछताछ, सीएम हाउस से बाहर निकली ईडी, फिर हो सकती है पूछताछ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र कर रहा है. इनका हर षडयंत्र विफल हो रहा है. आज सुनियोजित तरीके से विपक्ष के लोगों को टारगेट कर उन पर प्रहार किया जा रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है. उस कड़ी में हम भी आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना. कहा कि हमें किसी भी हाल में राज्य को षड्यंत्रकरियों के हाथ में नहीं जाने देना है. ये लोग जब हमसे राजनीतिक रूप से नहीं सक रहे तो पर्दे के पीछे से सरकार को हिलाने-डुलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम कोई गाजर मूली नहीं है जो कोई हमें उखाड़ कर फेंक दे, जो भी हमें उखाड़ने की कोशिश करेगा वह खुद उखड़ जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पर गलत नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पुलिस को अभियुक्त के घर जाकर पूछताछ करने का आदेश जारी करेंगे क्या CM- बाबूलाल
सीएम हाउस के बाहर झामुमो महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पूछताछ के बाद सीएम अपने कार्यकर्ताओं से मिले और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा की झारखंड संघर्षों से बना है, ऐसे में हम कभी संघर्षों से घबराने वाले नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की परीक्षा हमेशा कठिन होती है. हमें पता नहीं होता कि किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद भी हमें तैयार रहना चाहिए और हम सभी तैयार हैं.
Leave a Reply