Search

शहीदों की कुर्बानी को याद रखते हुए करना है बेहतर राज्य का निर्माण- राज्यपाल

Saraikela/Ranchi: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए हमें बेहतर राज्य का निर्माण करना है. जहां लोगों में परस्पर मेल भाव भाईचारा बना रहे. मिलजुलकर विकास के पथ पर राज्य को आगे बढ़ाना है. राज्यपाल सोमवार को खरसावां में शहीद दिवस के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने खरसावां में शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि आज जिस आधुनिक झारखंड राज्य की परिकल्पना हुई है, उसमें खरसावां का यह पवित्र शहीद स्थल भी अहम स्थान रखता है. एक जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. शहीदों के प्राणों की आहुति के चलते खरसावां का यह पवित्र शहीद स्थल आज हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-new-ssp-hp-janardhan-took-charge-said-curbing-organized-crime-is-the-first-priority/">धनबाद

के नये #SSP एचपी जनार्दन ने संभाला पदभार, कहा- संगठित अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता

राज्य के लिए प्रेरणास्थल- अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां का यह पवित्र स्थल पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्थल के रूप में जाना जाता है. नए साल के पहले दिन खरसावां का यह शहीद स्थल आस्था का केंद्र बना रहता है, जहां दूर दराज से लोग शहीदों को नमन करने पहुंचते हैं. इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- 7.4">https://lagatar.in/japan-shaken-by-7-4-magnitude-earthquake-tsunami-warning-issued/">7.4

तीव्रता के भूकंप से कांपी जापान की धरती, सुनामी को लेकर चेतावनी जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp