alt="mjkbnjk" width="600" height="400" /> आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हम लोग राज्य की जनता को केंद्र में रखकर कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज की स्थापना की जा रही है. हर साल राज्य के 50 प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति पर उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. इसे भी पढ़ें -लैंड">https://lagatar.in/land-scam-high-court-did-not-grant-bail-to-tapas-ghosh/">लैंड
स्कैम: तापस घोष को हाईकोर्ट ने नहीं दी बेल
सिदो कान्हू पार्क में माल्यार्पण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने सिदो कान्हू पार्क में चांद-भैरव और फूलों-झानो की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासी नेताओं को सम्मानित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम राज्यभर में आदिवासी संघर्ष के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है.क्रांति स्थल पंचकठिया में पूजा-अर्चना
सिदो कान्हू पार्क में माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना करने के बाद सिदो कान्हू के वंशजों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सिदो कान्हू के परिवार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की. इसे भी पढ़ें -यात्रीगण">https://lagatar.in/note-many-trains-passing-through-ranchi-railway-division-will-remain-cancelled/">यात्रीगणकृपया ध्यान देंः रांची रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
Leave a Comment