भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिस्ट पाइकिराय देवगम ने कहा, हम छात्र जीवन में किताबों के लिए तरसते थे

Chaibasa : चाईबासा के कमारहातु स्थित मसकल फाउंडेशन द्वारा संचालित लाइब्रेरी सह अध्ययन केन्द्र में रविवार को दो विशिष्ट अतिथि पहुंचे. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रांबे, मुंबई के वरीय वैज्ञानिक सहायक पाइकिराय देवगम और पीएचईडी, चतरा के इंजीनियर मंगलसिंह बहांदा ने केंद्र पहुंचकर लाइब्रेरी के विद्यार्थियों एवं संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित किया. पाइकिराय देवगम ने कहा कि हम विद्यार्थी जीवन में किताब एवं मार्गदर्शन की कमी महसूस करते थे. इसलिए नई जानकारी लेने के लिए तरसते रहते थे. अब समाज के विकास के प्रति संवेदनशील लोगों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अच्छा संकेत है कि वर्तमान में समाज के नौकरीपेशे लोग समूह बनाकर नई पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं.
Leave a Comment