Ranchi: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव झारखंड सह प्रभारी रामकृष्ण पांडा शामिल थे. बैठक की शुरुआत दिवंगत साथियों के सम्मान में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड में वाम एवं धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. राज्य की सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की जवाबदेही है कि सभी धर्मनिरपेक्ष दल एक सूत्र में बंधकर चुनाव लड़ें. सांप्रदायिक शक्तियों और कॉरपोरेट लूट को रोकने के लिए हम सबको मिलकर चुनाव लड़ना होगा.
महासचिव डी राजा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की खनिज संपदाओं पर कॉर्पोरेट घरानों और भाजपा की नजर है, जो झारखंड की मिनरल्स को लूटना चाहती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे. सर्वसम्मति से प्रथम फेज के 15 विधानसभा क्षेत्रों का चयन किया गया. कहा गया कि अगर सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ, तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य में 15 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी. भाकपा कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए झारखंड प्रभारी रामकृष्ण पांडा ने कहा कि यहां भाजपा सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. हमारा एक ही लक्ष्य है, झारखंड को गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन से बचाना है. साथ ही जल, जंगल व जमीन को भी बचाने के लिए तत्पर रहना है. भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने से रोकना है. यहां दलितों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है.
पांडा ने कहा कि देश की इकोनामी अमेरिका के आगे झुक गयी है. भाजपा सत्ता में न आये इसके लिए अन्य वामदल के साथ मिल कर काम करेंगे. हमसे बड़ी जिम्मेदारी इंडिया गठबंधन की है वह भाजपा को राज्य में सत्ता में आने से रोके. इसलिये गठबंधन से बात बनती है, तो ठीक है, नहीं तो हम 81 विधानसभा क्षेत्र तो नहीं जिस पर हमारी पकड़ अच्छी है, जहां से जीत का भरोसा है, वैसी 15 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. जनता की आवाज बन कर सीपीआई से भी कोई विधानसभा पहुंचे और लोगों कीआवाज को उठाये. उनका हक दिलाए. यही हमार मकसद है. 22 अक्टूबर को भाकपा 15 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सचिव महेंद्र पाठक, कार्यालय सचिव अजय सिंह, केडी सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, सुजीत घोष, इम्तियाज खान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राजद में गहमा-गहमी, तेजस्वी की रेडिशन ब्लू में बैठक, सीट-प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी
Leave a Reply