Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने मंईंया सम्मान योजना के खिलाफ दर्ज केस में कहा है कि आज मंईयां सम्मान बंद करवाने के तानाशाहों के केस पर सुनवाई होगी. आपकी अबुआ सरकार पूरी मजबूती से इस मुकदमें को लड़ रही है. राज्य के सबसे बड़े वकील महाधिवक्ता महोदय राज्य की सभी मंईयां के हक के लिए हमारी आवाज बुलंद करेंगे. लड़ेंगे जीतेंगे, पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे. बताते चलें कि प्रार्थी विष्णु साहू ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि राज्य सरकार किसी व्यक्ति विशेष के अकाउंट में सीधे राशि नहीं दे सकती है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लेकर आई है. जानकारी हो कि मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल ही हर महिलाओं को राज्य सरकार 1000 रुपये देती है. हेमंत सोरेन ने दिसंबर से इस राशि को बढ़ा कर 2500 करने का भी ऐलान किया है. इसका जिक्र पार्टी के घोषणा पत्र में भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें –बीते ढाई साल में ED ने नौ बड़े मामलों में 282 ठिकानों पर मारा छापा, 554 करोड़ की संपत्ति जब्त
Leave a Reply