Search

हम लड़ेंगे, मोरहाबादी में दुकानों को हटाने नहीं देंगे : सीपी सिंह

Ranchi :  राजधानी रांची के मोरहाबादी में दुकानों को हटाने के निर्देश के बाद दुकानदार आक्रोशित हैं. शनिवार को उनके समर्थन में रांची के विधायक सीपी सिंह मोरहाबादी पहुंचे और सड़क पर उतरे दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि अबुआ राज में बबुआ लोग मजा लेंगे, गरीबों पर जुल्म होगा, लेकिन हम लड़ेंगे. दुकानों को हटाने नहीं देंगे. जब मैं मंत्री था, उस वक्त भी तत्कालीन एसएसपी ने दुकानों को हटाने का निर्देश जारी किया था, लेकिन मैंने हटाने नही दिया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/cpp1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

मुख्यमंत्री से बात करेंगे : डॉ. अजय कुमार

इधर, दुकानदारों ने राजकीय अतिथिशाला में कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार से मिले. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस तरह से रातोंरात दुकानों को हटाना कहीं से सही नहीं है. तीन सौ दुकानों का सवाल नहीं है. इससे दस से 15 हजार लोग जुड़े हुए हैं. एसडीओ फोन नहीं उठा रहे हैं. हम आगे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. दुकानों को यहां से नहीं हटाने देंगे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/all-shops-in-morhabadi-will-be-removed-at-10-am-on-sunday-women-police-will-also-be-deployed/">

 रविवार सुबह 10 बजे से हटायी जायेंगी मोरहाबादी की सभी दुकानें, महिला पुलिस भी रहेंगी तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp