Search

पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को करारा जवाब देंगे: राजनाथ सिंह

NewDelhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शामिल लोगों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा. कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. भारत ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधि से डरने वाला नहीं है. रक्षा मंत्री ने आज बुधवार को आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या के संदर्भ में यह बात कही. राजनाथ सिंह ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि आतंकी घटना को लेकर भारत सरकार हर वह कदम उठायेगी जो आवश्यक और उचित होगा. उन्होंने बिना पाकिस्तान का नाम लिये कहा, हम न केवल इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाएंगे, बल्कि उन लोगों तक पहुंचेंगे, जिन लोगों ने पर्दे के पीछे रह कर भारत की धरती पर नापाक कायराना हरकत को अंजाम देने की साजिश रची. श्री सिंह ने कहा, भारत पुरानी सभ्यता वाला इतना बड़ा देश है कि इसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधि से डराया नहीं जा सकता. ऐसी हरकत करने के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा. राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए हमले को अमानवीय करार दिया. कहा कि इस आतंकी हमले ने हम सभी को गहरे दुख और पीड़ा में डाल दिया है. मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. कहा कि भारत का हर नागरिक इस कायराना हरकत के खिलाफ एकजुट है. इसे भी पढ़ें :  पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-terror-attack-many-countries-including-israel-america-russia-italy-condemned/">पहलगाम

आतंकी हमला, इजरायल, यूएस, रूस, इटली सहित कई देशों ने निंदा की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp