Search

पिता के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले का करेंगे विरोध: अभिषेक चौधरी

Ranchi: कोई राजनीतिक लाभ के लिए पिता के नाम का गलत इस्तेमाल करेगा, तो इसका विरोध करेंगे. यह बात जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने कही है. शनिवार को अशोक नगर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी और उनकी बहन नियति चौधरी ने एसके बेहरा की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक लाभ के लिए उनके पिता के नाम का गलत इस्तेमाल करेगा, तो वह उसका विरोध करेंगे. अभिषेक ने बताया कि एसके बेहरा की टीम ने अपने गुट का नाम `अमिताभ के लोग` रखा है, जिससे उन्हें आपत्ति हैं. इसे भी पढ़ें - ओपन">https://lagatar.in/kundan-pahan-lodged-in-open-jail-has-been-declared-absconding-in-one-case-so-far/">ओपन

जेल में बंद कुंदन पाहन एक केस में अब तक भगोड़ा घोषित
सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार एसबी सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक चौधरी जेएससीए सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार एसबी सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया. अभिषेक और उनकी बहन ने इस संबंध में जेएससीए चुनाव अधिकारी एनएन पांडेय को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि टीम बेहरा जानबूझकर उनके पिता के नाम का चुनावी फायदे के लिए उपयोग कर रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जेएससीए के बैंक्वेट हॉल का दुरुपयोग हो रहा है. वहीं राजकुमार शर्मा और एसबी सिंह पर उनके पिता की संपत्ति में छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया. इस बीच अभिषेक चौधरी ने बेहरा गुट का समर्थन कर रहे रंजीत सिंह और उसके भाई संतोष सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जेएससीए की संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बता दें कि, जेएससीए का चुनाव 18 मई को होना है, जिसमें अजय नाथ शाहदेव और एसके बेहरा गुट आमने-सामने हैं. इसे भी पढ़ें - तुर्किये">https://lagatar.in/turkish-company-celebis-contract-cancelled-plea-made-in-delhi-high-court/">तुर्किये

की कंपनी Celebi का करार रद्द, दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp