Search

सुनीता विलियम्स को झारखंड बुलाकर सम्मानित करने का करेंगे प्रयासः इरफान अंसारी

Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से सकुशल लौटने पर खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे सुनीता विलियम्स को झारखंड बुलाकर सम्मानित करने का प्रयास करेंगे. वे बुधवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसे भी पढ़ें - नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-rss-said-mughal-emperor-is-not-relevant-today-violence-cannot-be-encouraged/">नागपुर

हिंसा : RSS ने कहा, मुगल बादशाह आज प्रासंगिक नहीं, हिंसा को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता

बाबूलाल मरांडी पर सेकुलर मिजाज का आरोप

डॉ. इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के मिजाज को सेकुलर बताते हुए कहा कि वे इन दिनों भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहे हैं. राज्य की जनता ने चुनाव में विपक्ष को नकार दिया है, ऐसे में बाबूलाल मरांडी को समझ में नहीं आता कि कब क्या बोल दें.

मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है. झारखंड में जो भी सौहार्द बिगाड़ने का काम करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

केंद्र सरकार पर आरोप

झारखंड सरकार द्वारा आरबीआई से कर्ज लेने की प्रक्रिया शुरू करने के सवाल पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी सरकार कर्ज मांगने को मजबूर है, क्योंकि केंद्र सरकार हमें हमारे 136000 करोड़ रुपये नहीं दे रही है. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-session-road-safety-features-will-be-included-in-the-syllabus-deepak-birua/">बजट

सत्रः रोड सेफ्टी के फीचर को पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिलः दीपक बिरूआ
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp