Search

देश की अखंडता-एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास करेंगेः सीएम

 Ranchi :  कैबिनेट की बैठक के बाद आज प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हम सबों का जो प्रयास होगा, वो करेंगे. सीएम  ने कहा कि समय़-समय पर केंद्र सरकार और सेना के द्वारा कई निर्णय लेकर उसे अंजाम दिया जा रहा है.  भारत-पाकिस्तान तनाव के संबंध में कहा,  यह दो देशों का विषय है.  इस विषय पर जो निर्णय लेना है वह भारत सरकार को लेना है. इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/minister-of-state-for-defence-sanjay-seth-reached-moscow-will-participate-in-victory-day-parade/">रक्षा

राज्य मंत्री संजय सेठ मास्को पहुंचे, विजय दिवस परेड में होंगे शामिल
 
Follow us on WhatsApp