Ranchi: झारखंड में अगले तीन दिनों तक मॉनसून कमजोर रह सकता है. निम्न दबाव क्षेत्र कमजोर पड़ने के बाद राज्य और आसपास के क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान राज्य में बारिश कम होगी. कही-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पांच अगस्त के बाद मॉनसून सक्रिय हो सकता है. पांच अगस्त से राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमोत्तर भाग पलामू और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव के कारण कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. इस दौरान डालटनगंज में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां 24 घंटों के दौरान 116.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक राज्य में इस मॉनसून सीजन के दौरान 597.2 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य वर्षापात से 13 फीसदी अधिक है. राज्य में इससे खरीफ की पिछड़ती खेती को काफी लाभ पहुंचा है. 28 जुलाई तक राज्य में 54.56 फीसदी खेती हो चुकी थी. अब यह 70 फीसदी के करीब आ चुकी है. जबकि भारी बारिश रुकने के बाद अभी भी खेतों में पानी होने से खेती कार्य जारी है. इसे भी पढ़ें-बरकागढ़">https://lagatar.in/barkagarh-ryot-forum-meeting-hec-should-return-all-the-land-except-the-land-of-industry-township-and-dam-to-the-ryot/121544/">बरकागढ़
रैयत मंच की हुई बैठक,“उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा सभी जमीन रैयत को लौटाए HEC” राज्य के सभी हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद पाकुड़, सिमडेगा, गुमला और कुछ अन्य जिलों में बारिश में करीब 20 फीसदी की कमी है. गुमला को छोड़कर शेष जिलों में बारिश की स्थिति सामान्य के करीब है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गत तीन दिनों की बारिश से राज्य के मॉनसून में काफी सुधार हुआ है. खेती के लिहाज से यह बारिश काफी अनुकूल समय पर हुई. हालांकि कुछ जिलों में कम बारिश हुई. बावजूद स्थिति सामान्य कही जा सकती है. राज्य में मॉनसून अगले तीन दिनों तक कमजोर रह सकता है. लेकिन पांच से स्थिति में फिर बदलाव होगा. इससे पूरे राज्य में बारिश हो सकती है. इसे भी पढ़ें-जुआ">https://lagatar.in/burmamines-parsudih-robbery-revealed-after-he-cheated-in-gambling-and-robbed-railway-mans-house/121508/">जुआ
खेलने में ठगी की तो रेलकर्मी का घर लूट लिया, बर्मामाइंस-परसुडीह लूटकांड का खुलासा [wpse_comments_template]
अगले तीन दिनों तक कमजोर मॉनसून के संकेत

Leave a Comment