Ranchi : रांची के चुटिया साउथ रेलवे कॉलोनी में श्री श्री काली मंदिर और शिव मंदिर ट्रस्ट की ओर से आज (3 अप्रैल) को एक भव्य अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्रों की 17 और ग्रामीण क्षेत्रों की 20 टीमें शामिल होंगी. दुर्गा वाहिनी महावीर मंडल रातु की टीम भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का प्रदर्शन होगा, जैसे एक लाठी बाना, दो लाठी बेला, एक तलवार तस्ती ,दो तलवार दस्ती, एक-एक तलवार-लाठी बंदिश, एक-एक बलुआ-लाठी बंदिश और गुहार खेल शामिल है, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच 1,30,000 रुपये का पुरस्कार वितरण किया जायेगा.
बंपर पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये कैश प्राइस के साथ मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) दिये जायेंगे. जबकि प्रथम पुरस्कार 18,000, द्वितीय पुरस्कार 15,000 और तृतीय पुरस्कार 11,000 दिये जायेंगे. वहीं सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक महावीरी झंडा, तलवार और 1,100 रुपये कैश प्राइस दी जायेगी.
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सेठ और विधायक सीपी सिंह मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में संरक्षक रौशन कुमार, राम सिंह, सचिव उज्वल आनंद, कोषाध्यक्ष अमित कुमार और अन्य लोग भी शामिल होंगे.