Search

गेरुआ वस्त्र पहनते हैं और नफरत फैला रहे हैं... खड़गे योगी आदित्यनाथ पर बरसे...

 महाराष्ट्र विस चुनाव और यूपी उपचुनाव में अपनी सभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बंटोगे तो कटोगे...वाला बयान दे रहे हैं. विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है. वे लगातार भाजपा और सीएम योगी को निशाने पर ले रहे हैं. Mumbai : आजकल कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं. कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गये हैं. वे गेरुआ वस्त्र पहनते हैं और नफरत फैला रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर यह कहते हुए निशाना साधा.

खड़गे ने कहा कि अगर नेता हैं तो सफेद कपड़े पहनें

खड़गे ने कहा कि अगर नेता हैं तो सफेद कपड़े पहनें. अगर आप संन्यासी हैं और गेरुआ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति क्यों करते हैं. कहा कि एक तरफ गेरुआ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं बटोगे तो कटोगे. वह लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं. जान ले कि महाराष्ट्र विस चुनाव और यूपी उपचुनाव में अपनी सभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बंटोगे तो कटोगे...वाला बयान दे रहे हैं. विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है. वे लगातार भाजपा और सीएम योगी को निशाने पर ले रहे हैं.

राहुल नक्सली हैं, शहरी-नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं

खड़गे ने कहा कि उनका (भाजपा) कहना है कि राहुल गांधी नक्सली हैं और शहरी-नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं. यह भी कहना है कि लाल किताब(संविधान) के अंदर कुछ भी नहीं लिखा है. इस किताब के सभी पन्ने खाली हैं. कहा कि 2017 में यही लाल किताब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की गयी थी तो क्या मैं भी कहूं कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी नक्सली हैं,  शहरी-नक्सली हैं.

इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए जान कुर्बान कर दी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूछा कि आप किसको काटेंगे? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. यह योगी जी का नारा(बंटोगे तो कटोगे) है. खड़गे ने कहा, मोदी जी कहते हैं कि एक हैं तो सुरक्षित हैं. मुझे नहीं पता कि कौन सा नारा काम करेगा, लेकिन आप उन लोगों में से हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलवाने वालों को मार डाला. खड़गे ने महात्मा गांधी की हत्या की ओर इशारा किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp