Search

Weather Alert: झारखंड में 21 अप्रैल तक वज्रपात के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी

Ranchi: झारखंड में 21 अप्रैल तक आंधी-तूफान, गरज व वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. 17 अप्रैल को भी राज्य के 18 जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. बारिश के दौरान गरज और वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-got-less-grains-than-its-neighbouring-states-up-and-bihar-got-the-highest-allocation/">झारखंड

को पड़ोसी राज्यों की तुलना में मिला कम अनाज, UP-बिहार को सबसे अधिक आवंटन
अगले दो से तीन घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन घंटों में राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. साहिबगंज जिले में भी हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. ये जिले होंगे प्रभावित पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा को छोड़कर शेष सभी भागों में अगले दो से तीन घंटों में बारिश के आसार हैं. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल पिछले 24 घंटों में झारखंड में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी-तूफान और बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश खूंटी में 42 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान धनबाद में 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-strictness-state-government-summoned-for-reply-on-cleaning-of-bada-talab-and-harmu-river/">हाईकोर्ट

की सख्ती: बड़ा तालाब व हरमू नदी की सफाई पर राज्य सरकार को जवाब-तलब

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp