Jamshedpur : जमशेदपुर का मौसम आज रामभक्तों पर मेहरबान रहा. दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल छाने से तापमान में गिरावट हुई. जिसके कारण रामनवमी विसर्जन जुलूस में शामिल रामभक्तों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि रामनवमी का विसर्जन जुलूस दोपहर बाद ही अखाड़ों से निकला. सुबह में कड़ी धूप थी जिसके कारण अखाड़ों में कम भीड़ भाड़ दिखा. एक दिन पहले जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. जिसके कारण दिन में कड़ी धूप का लोगों को सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की ओर से आज का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया गया था. लेकिन दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल छाने से तापमान में आंशिक गिरावट हुई. जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इसे भी पढ़ें : चुनौतियों के बीच शहबाज बने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, सीनेट के चेयरमैन ने दिलाई शपथ
13 को सायक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आसमान में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी विदर्भ में सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बन रही है. जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. 13 अप्रैल को झारखंड के कुछ हिस्सों में आसमान में गरज वाले बादल छाएंगे. जिसके कारण उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी भागों में तापमान में गिरावट होगी. यह स्थिति केवल 13 अप्रैल तक ही रहेगी. 14 से फिर मौसम साफ हो जाएगा. जिसके कारण दिन में कड़ी धूप खिलेगी.