Ranchi : झारखंड में मौसम करवट ले सकता है. कल यानी 30 अप्रैल से राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्के स्तर के बादल छाने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं. इसके प्रभाव से गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही बारिश होने से पहले 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. राजधानी समेत पूरे झारखंड में 5 मई तक यह बदलाव जारी रहने की संभावना है. झारखंड में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान गर्मी से थोड़ी बहुत राहत दे सकती है.
बंगाल की खाड़ी से गर्म हवाएं कर रहीं प्रवेश
मौसम विभाग के अनुसार लगातार पश्चिम दिशा से आती गर्म हवा के रुख में परिवर्तन आया है. मौजूदा समय में बंगाल की खाड़ी से होकर दक्षिण पूर्व की गर्म हवाएं झारखंड प्रवेश कर रही हैं. इसके प्रभाव से मौसम में यह बदलाव हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से पर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इस सिस्टम से लेकर पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र तक एक निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है. हालांकि यह बहुत मजबूत नहीं है. फिर भी इसके प्रभाव से दिन का तापमान बढ़ते ही आसमान में बादल छाएंगे, जिससे वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं.
कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
विभाग के मुताबिक इस परिवर्तन का पलामू प्रमंडल के जिलों और आसपास क्षेत्रों में कम प्रभाव पड़ेगा. शेष झारखंड में कोल्हान से लेकर संथाल तक मौसम बदलाव का असर रहेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत तापमान का पारा 40 डिग्री के पार रहा. पलामू में तो यह 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन आने वाले 5 दिनों के दौरान मौसम बदलाव से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. यह बदलाव गर्मी से थोड़ी बहुत राहत दे सकती है.