Search

बदला मौसम का मिजाज, झारखंड समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

  • झारखंड समेत देशभर में आंधी-बारिश का कहर, गर्मी से राहत, लेकिन आफत भी साथ
  • दिल्ली-NCR में भारी बारिश से चार की मौत
LagatarDesk : देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. झारखंड समेत उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है. इस मौसमीय बदलाव ने जहां तेज गर्मी और लू से राहत दी है, वहीं तेज आंधी और भारी बारिश ने कई स्थानों पर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और जान-माल के नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं. झारखंड में अलर्ट, तेज आंधी और बारिश की संभावना भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड में 3 मई तक खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. उत्तर भारत में धूल भरी आंधी का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में आज (2 मई) धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं राजस्थान में यह स्थिति 5 मई तक बनी रह सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 2 से 4 मई के बीच 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी का पूर्वानुमान है. पहाड़ी राज्यों में भी संकट जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 6 मई तक तेज हवाओं, गरज और बिजली गिरने की आशंका है.  3 मई को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है. दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत भी होंगी प्रभावित दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 6 दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 5 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज का मौसम कैसा रहेगा? शुक्रवार, 2 मई को देश के कई हिस्सों में मौसम उथल-पुथल भरा रहेगा। ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं, गरज, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है.

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, लेकिन नुकसान भी

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में रातभर हुई भारी बारिश के कारण सुबह का मौसम सुहावना हो गया. ठंडी हवाएं और बिजली की कड़कड़ाहट ने गर्मी से राहत दिलाई. लेकिन, इस आंधी-बारिश ने नुकसान भी पहुंचाया है. कई इलाकों में पेड़ गिरने, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.

बारिश से दिल्ली में चार की मौत, फ्लाइट डायवर्ट द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने एक ट्यूबवेल रूम पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें 26 वर्षीय महिला ज्योति और उसके तीन बच्चे शामिल हैं. उसका पति अजय घायल हुआ है. इसी तरह दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ. खराब मौसम की वजह से एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई फ्लाइट्स में देरी हुई. उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. https://twitter.com/AHindinews/status/1918136789342056531

 
Follow us on WhatsApp