Search

रांची का मौसम हुआ सुहावना, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू

Ranchi :  राजधानी रांची में मौसम सुहावना हो गया है. दिन भर कड़ी धूप के बाद साढ़े तीन बजे के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है, जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. जिसके कारण राज्य में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-24.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को अलर्ट जारी किया था. आईएमडी की मानें तो चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिले में अगले दो से तीन घंटे में बारिश होने की संभावना है. जबकि गढ़वा, गिरिडीह, लोहरदगा, लातेहार और पलामू जिले में भी झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना जतायी है. इससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट :
  • - चतरा
  • - हजारीबाग
  • - कोडरमा
  • - इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना
येलो अलर्ट वाले जिले :
  • - गढ़वा
  • - गिरिडीह
  • - लोहरदगा
  • - लातेहार
  • - पलामू
  • - इन जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात की भी संभावना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp