Search

मॉनसून की आहट के साथ मौसम का बदला मिजाज, पटना सहित कई जगहों पर बारिश

Patna: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. हालांकि राजधानी पटना समेत अन्य जगहों पर दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने से लोगों का बुरा हाल था. लेकिन बुधवार की सुबह राजधानी सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है. बुधवार को सुबह हवा के साथ लगभग दो घंटे तक बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग ने पटना व राज्य के 11 जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश व वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इसे भी पढ़ें- उपेंद्र">https://lagatar.in/upendra-kushwaha-raised-questions-on-the-collegium-system-in-the-appointment-of-judges-asked-pm-modi-remove-it/84849/">उपेंद्र

कुशवाहा ने जजों की नियुक्ति में कॉलेजियम व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल, PM मोदी से कहा- इसे हटाइए

बारिश और वज्रपात का चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार पटना, जहानाबाद, सारण, सिवान, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, नवादा, नालंदा आदि जगहों पर रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इन जगहों पर मध्यम स्तर के बारिश के साथ मेघ गर्जन और व्रजपात होने का अनुमान है. लोगों को खुले आसमान के नीचे नहीं रहने की सलाह दी जा रही है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/workers-started-returning-other-states-they-were-unlocked-bihar-trains-crowded/85213/">बिहार

में अनलॉक होते ही दूसरे राज्यों में लौटने लगे मजदूर, ट्रेनों में बढ़ी भीड़

पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता कम

बिहार में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता कम होने से हवा में नमी बनी हुई है. मौसम विज्ञान के अनुसार भोजपुर, पटना, अरवल, रोहतास, वैशाली के कुछ भागों में आज 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, बिजली चमकने व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून 10-11 जून तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंचने की उम्मीद है. जिसके कारण बिहार-झारखंड, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में तेज हवांए चलने के साथ दो से 17 एमएल तक बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-as-soon-as-the-lockdown-opened-a-crowd-of-people-gathered-in-patna/85334/">बिहार

:  लॉकडाउन खुलते ही पटना में उमड़ी लोगों की भीड़, मुंह ताकते रह गयी पुलिस

झुलसाने वाली गर्मी से मिली राहत

सोमवार और मंगलवार को को प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी. सुबह से शाम तक लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान रहे. तीखी धूप ने लोगों को हलकान कर दिया. सोमवार और मंगलवार को भी लगातार राजधानी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भागलपुर राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-the-groom-rides-on-shoulder-the-reason-for-unseasonal-rains/83779/">बिहारः

कंधे पर निकली दूल्हे राजा की सवारी, बेमौसम बरसात बनी वजह

मौसम के मिजाज में व्‍यापक बदलाव

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के मौसम के मिजाज में व्यापक बदलाव होने की उम्मीद है. राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों में सोमवार से ही बदलाव के संकेत मिलने लगे थे. खासकर सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया में आज ही काफी बदलाव देखा गया। कई इलाके में गरज के साथ बारिश भी हुई. इसे भी पढ़ें- रहेगी">https://lagatar.in/will-it-be-summer-or-it-will-rain-know-how-will-the-weather-of-your-city/84844/">रहेगी

गर्मी या होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp